BHARAICHCrimeउत्तरप्रदेश

विवाहिता का सर मुंडवाकर दौड़ाकर पीटा तलाक की भी दी धमकी

विवाहिता का सर मुंडवाकर दौड़ाकर पीटा तलाक की भी दी धमकी

विवाहिता का सर मुंडवाकर दौड़ाकर पीटा तलाक की भी दी धमकी

बहराइच:बहराइच में समोखन गांव में तीन दिन पूर्व शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई।
ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को गांव में पहले
दौड़ा-दौड़ाकर पीटा फिर उसका सिर मुंडवा कर घर से भगा दिया।
डेढ़ साल की मासूम बच्ची को गोद में लेकर महिला ने एसपी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

आरोप है कि विवाह के बाद ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये नगद,
बाइक व अन्य उपहार की मांग करने लगे।
आरोप है कि बीती 11 जुलाई को पति सिरताज व ससुर शाकिर ने मिलकर
विवाहिता को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और घर से भगाने लगे।
घर से न जाने पर पति व सास ने मिलकर सिर मुंडवा दिया।
तलाक के भय व ससुरालीजनों के अत्याचार से तंग आकर विवाहिता घर से चली गई।
विवाहिता ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़ा सुनाई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close