Dehradun

दबाई टोल प्लाजा के पास युवती को कार में अगवा करने की सूचना दी सिपाही ने सिपाही हुआ निलंबित

दबाई टोल प्लाजा के पास युवती को कार में अगवा करने की सूचना दी सिपाही ने सिपाही हुआ निलंबित

देहरादून:दबाई टोल प्लाजा के पास युवती को कार में अगवा करने की सूचना दी सिपाही ने

युवती को कार में अगवा करने जैसी संवेदनशील सूचना को दबाना कंट्रोल रूम के सिपाही को भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया।

घटना बुधवार सुबह की है। पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचना मिली थी कि दो युवक एक युवती को जबरन स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाकर ले जा रहे हैं। यह सूचना कांस्टेबल बाबू राम भास्कर ने नोट की।उसने थाने को भी सूचना काफी देर बार नोट कराई। इससे हुआ ये कि संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर गाड़ियों की चेकिंग देरी से शुरू हुई। इससे पुलिस को घटना का पता लगाने में काफी देर लग गई।

काफी देर तक डोईवाला पुलिस इधर-उधर दौड़ लगाती रही। इस तरह की संवेदनशील घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों से छुपाने को गंभीर मामला मानते हुए एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कांस्टेबल बाबू राम भास्कर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को भविष्य में सचेत रहने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक और एक युवती कार में सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। इसी बीच उनमें किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई और युवक ने कार रोक ली। काफी देर तक बहस हुई, जिसे आसपास के लोग भी देख रहे थे।

इसी बीच पास में खड़े व्यक्ति ने सोचा कि दोनों युवक लड़की को जबरन कार में बैठाकर ले जा रहे हैं। यह सूचना उसने कंट्रोल रूम को दी। यदि यह सूचना समय पर बाबू राम भास्कर थाना पुलिस और अधिकारियों को दे देता तो जल्द ही सारी कहानी स्पष्ट हो जाती।

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close