
श्रावस्ती:खूब चले लाठी डंडे महिला समेत 2 जख्मी
पुरानी रंजिश के चलते मेड़ बाँधने के दौरान दो पक्षो में विवाद हो गया। जिसमे जमकर चले लाठी डंडे। महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख़्मी हो गए। घायलों को ले जाया गया सीएचसी मल्हीपुर। जहां उनका इलासज चल रहस्य है। पुरानी रंजिश के चलते खेत की मेड काटने के दौरान हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चलाये गए जिसमे एक महिला समेत दो लोग अत्यंत जख़्मी हो गए जिन्हें आनन फानन में CHC मल्हीपुर लाया गया जहाँ पर इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर में हबीब और इब्राहिम के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही बुधवार की दोपहर बाद खेत के जुताई कराते समय मेड काटने को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गयी और दोनों पक्षो की ओर से जमकर लाठी डंडे चलाये गए फिलहाल पुलिस ने दोनों तरफ से मिली तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



