kanpur
महिला दरोगा पर इल्ज़ाम, कोर्ट का स्टे होने के बावजूद सपा पार्षद से मिलकर दुकान पर करा दिया जबरन कब्जा
महिला दरोगा पर इल्ज़ाम, कोर्ट का स्टे होने के बावजूद सपा पार्षद से मिलकर दुकान पर करा दिया जबरन कब्जा

कानपुर: महिला दरोगा पर इल्ज़ाम, कोर्ट का स्टे होने के बावजूद सपा पार्षद से मिलकर दुकान पर करा दिया जबरन कब्जा
पुलिस महकमें में सुधार के लाख दावे किए जाए लेकिन कोई न कोई पुलिस कर्मी ख़ाकी को बार-बार दागदार कर देता है। ताज़ा मामला शहर के फीलखाना थाने का है।
जहाँ चौकी इंचार्ज निशा यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने सपा पार्षद के साथ साठ-गांठ करके पीड़ित को डकैती में जेल भेजने की धमकी देकर जबरन दुकान पर कब्जा करवा दिया बल्कि पीड़ित हाई कोर्ट का स्टे दिखाता रहा, लेकिन पुलिस ने पीड़ित की एक भी न सुनी और अब पीड़ित इंसाफ़ के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों की परिक्रमा करता घूम रहा है।