
कानपुर : पत्नी ने प्रेमिका के साथ घूम रहे यारबाज़ पति को सरेआम सिखाया सबक
दरअसल कानपुर में एक महिला ने अपने रंगीनमिजाज पति की करतूतू से पर्दा उठा दिया और सरेआम उसको सबक सिखाया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।दरअसल पत्नी को पिछले कई सालों से इस बात का शक था कि उसके पति का दूसरी लड़कियों के साथ अफेयर चलता है पर पति के घर वाले इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे…जिसके बाद पत्नी ने खुद पति का वीडियो रिकॉर्ड .
इस रिकॉर्डिंग में पत्नी से बात करने पर जानकारी मिली कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी। उसने बताया कि 2018 से उसके पति का अफेयर्स रुपाली नाम की लड़की के साथ चल रहा था। उसे कई बार शक भी हुआ और उसने अपने ससुराल वालों को यह बात बताई लेकिन उसके ससुराल वालो ने उसकी बात को झूठ कह कर उसे ही गलत कहने लगे। पत्नी ने आगे बताया कि उसने सच्चाई सामने लाने के लिए अपने पति की जासूसी की और उसे रंगे हाथों पकड़ा।