Shravasti

बच्चो के झगड़े में दबंग एक महिला व बेटी को जमकर पीटा, घायल

बच्चो के झगड़े में दबंग एक महिला व बेटी को जमकर पीटा, घायल

श्रावस्ती:बच्चो के झगड़े में दबंग एक महिला व बेटी को जमकर पीटा, घायल

थाना मल्हीपुर क्षेत्र के नेवादा जमादार गाँव मे बच्चो के बीच खेलने दौरान हुए मामूली विवाद में दबंगो ने घर मे घुसकर महिलाओ की जबरन पिटाई कर दी जिससे 2 महिलाएं अत्यंत रूप से जख़्मी हो गई।
दरअसल मल्हीपुर थाना क्षेत्र के नेवादा जमादार गाँव मे रहमतउल्ला और अच्छन के बच्चे एक साथ खेल रहे थे तभी दोनों के बीच मारपीट हो गयी वहाँ पर उपस्थित ग्रामीण ने दोनों बच्चो को विवाद को खत्म कर उन्हें घर भेज दिया तभी उन्ही बच्चो में से एक का पिता पड़ोसी के घर पहुँचा और बच्चो के मामूली विवाद को तूल देते हुए अपने कुछ साथियों के साथ एक महिला के घर धावा बोल दिया।

जिससे घर पर अकेली 28 वर्षीय 28 वर्षीय महिला और 16 वर्षीय बेटी जमकर मारा पीटा दोनो को काफी चोंटे आयी। दोनों घायलों को आनन फानन में परिजन CHC मल्हीपुर ले गए जहाँ पर नाजरून की हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी ही।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close