
आगरा:लॉक डाउन में दोस्त बन गए चोर
लॉक डाउन में दोस्त बन गए चोर । गिरोह बनाकर दिन में रेकी रात में चोरी । फिल्मी अंदाज में करते थे चोरी । वारदात के दौरान फोन पर एक दूसरे के संपर्क में रहते थे चोर । आसपास की गलियों में करते थे निगरानी । चोरी की कई वारदातों का खुलासा । प्राइवेट नौकरी करने वाले दोस्त बन गए चोर । आरोपी सुनार समेत छह लोगों को किया गिरफ्तार चोरों के कब्जे से नगदी और लाखों का सामान बरामद पांच वारदातों का हुआ खुलासा कई वारदातों को अंजाम दे चुका है गिरोह एत्माद्दौला और खंदौली में करते थे सबसे ज्यादा चोरी एत्माद्दौला पुलिस ने किया गिरफ्तार।
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का मामला