Hamirpur
हमीरपुर सरीला क्रिकेट खेल रहे युवाओं पर ताबड तोड़ चली गोलियाँ
हमीरपुर सरीला क्रिकेट खेल रहे युवाओं पर ताबड तोड़ चली गोलियाँ

हमीरपुर:हमीरपुर सरीला क्रिकेट खेल रहे युवाओं पर ताबड तोड़ चली गोलियाँ
ज़रिया थाने के इंदरपुरा गाँव में चोरी हुई बाइक के चलते आपसी झगड़ा हुआ जिसके चलते आज सुबह क्रिकेट खेल रहे युवाओं पर लगभग आधा दर्जन लोगो ने हमला बोल दिया और देशी तमंचा रायफल से फायरिंग कर दी
इसमें कुछ लोग गाँव के थे और कुछ बहार से बुलाए गये थे
घटना में दो लोगों के पेट में गोली लग जाने से सी एच सी राठ भेजा गया जहा सभी को झाँसी रिफर किया गया
प्रवेश और जितेंद्र दोनों भाइयों को लगी गोली जिसमे जितेंद्र की हालत गम्भीर बनी है और पिता करण सिंह राजपूत को भी लाठी डंडे से पीट बुरी तरह घायल कर दिया मोके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।