काकोरी में होटल मलिक से लुट करने वाले 9 गिरफ्तार, लूट का समान भी बरामद
काकोरी में होटल मलिक से लुट करने वाले 9 गिरफ्तार, लूट का समान भी बरामद

लखनऊ :काकोरी में होटल मलिक से लुट करने वाले 9 गिरफ्तार, लुट का समान भी बरामद
काकोरी थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े होटल मालिक की पिटाई कर लाइसेंसी पिस्टल व सोने की चेन लूटने की वारदात का 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से होटल मालिक से लूटी गई पिस्टल व सोने की चेन के साथ ही वारदात में इस्तेमाल लग्जरी कार व एक बाइक भी बरामद हुई है।
आपको बता दें कि हरदोईया लालनगर गांव निवासी सुनील यादव का काकोरी के घुरघुरी तालाब चौकी क्षेत्र में मोहान रोड पर राजधानी होटल है। बुधवार सुबह बेहटा गांव के पास बाइक सवार अज्ञात युवक व युवती ने सुनिल को ओवरटेक करके रोकने के साथ ही छेड़छाड़ का आरोप लगा झगड़ा किया।
इसी बीच युवक ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। फिर सुनिल को पीटने के साथ ही उनकी लाइसेंसी पिस्टल व सोने की चेन लूटकर भाग गए थे। सुनिल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की तो वारदात में बेहटा गांव के रिंकू रावत के शामिल होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार सुबह दबिश देकर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।