Kanpur Nagar

कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही पेट्रोल टैंक की रेलगाड़ी के दो टैंक में लगी आग

कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही पेट्रोल टैंक की रेलगाड़ी के दो टैंक में लगी आग

कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही पेट्रोल टैंक की रेलगाड़ी के दो टैंक में लगी आग

आग की लपट देख कर मौजूद लोगों ने थाना हरबंश मोहाल को दी सूचना

सूचना पा कर थाना हरबंश मोहाल प्रभारी सत्यदेव शर्मा व उनकी टीम मौके पर पहुँची

थाना प्रभारी हरबंश प्रभारी तथा कांस्टेबल सुधीर तथा वही क्षेत्र में रहने वाले पिंकू सैनी और आकर्षन गुप्ता अपनी जान की परवाह न करते हुए टैंक पर चढ़ कर आग बुझाने में लग गए और आग बुझाने में सफल हुए

सूचना पाते ही एडीसीपी , एसीपी कलक्टर गंज तथा 4 से 5 थाने का फोर्स मौके पर मौजूद रहा

आग पर काबू पाने में थाना हरबंश मोहाल प्रभारी सत्यदेव शर्मा , कांस्टेबल सुधीर , कांस्टेबल सुशील , तथा क्षेत्रीय लोगो की अहम भूमिका रही

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close