प्रतापगढ़ में दबंगों ने घर पर बोला जमकर की मारपीट इलाज के दौरान अधेड़ हुई मौत
प्रतापगढ़ में दबंगों ने घर पर बोला जमकर की मारपीट इलाज के दौरान अधेड़ हुई मौत

प्रतापगढ़ में दबंगों ने घर पर बोला जमकर की मारपीट इलाज के दौरान अधेड़ हुई मौत
प्रतापगढ़:सागीपुर थाना क्षेत्र के बसुपुर गांव में कल देर रात गांव के कुछ दबंग लोगों ने घर पर चढ़कर आधा दर्जन लोगों को मारपीट के किया लहूलुहान। मारपीट में गंभीर रूप से घायल राम लखन सरोज पुत्र रामकिशन सरोज का इलाज के दौरान हुई मौत । आक्रोशित मृतक के परिजन शव को सड़क पर रखकर रोड को किया जाम । रोड जाम होने की सूचना पर सीओ लालगंज जगमोहन सिंह थाना प्रभारी सांगीपुर तुषार द त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
काफी समझाने बुझाने के बाद मृतक के परिजन तैयार हुए ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी तुषार द त्यागी ने मृतक के परिजनों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर के तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी ।




