entertainment

2020 की मोस्ट डिजायरेबल वुमन बनी रेहा चक्रवर्ती

2020 की मोस्ट डिजायरेबल वुमन बनी रेहाचक्रवर्ती

2020 की मोस्ट डिजायरेबल वुमन बनी चक्रवर्ती

रेहा चक्रवर्ती के लिए बीता साल काफी बुरा गुजरा है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उसके बाद ड्रग्स केस में वो जेल की हवा भी खा चुकीं हैं।  अब उनके लिए एक खुश कर देने वाली खबर आईं हैं।आपको बता दें कि इस लिस्ट में रिया चक्रवर्ती का नाम टॉप पर हैं। रिया ने कई सिलेब्स को पछाड़कर इस लिस्ट में टॉप जगह बनाई है। इसका कारण पिछले साल रिया का सबसे ज्यदा खबरों में रहना हो सकता है, हालांकि कि वजह अभी स्पष्ट नहीं है।

रिया ने इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि दूसरे नंबर पर एडलिन कैस्टेलिनो (मिस यूनिवर्स 2020 की तीसरी रनरअप) हैं, दिशा पाटनी नंबर 3, कियारा आडवाणी नंबर 4 और दीपिका पादुकोण नंबर 5 पर हैं। वहीं इस लिस्ट में शामिल कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, अनुप्रिया गोएनका, रूही सिंह और आवित्रि चौधरी, छठी, सातवीं, आठवीं, नौंवी और दसवीं नंबर पर हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close