kanpur
काकादेव पुलिस की भूमिका पर फिर एक बार उठा प्रश्नचिन्ह
काकादेव पुलिस की भूमिका पर फिर एक बार उठा प्रश्नचिन्ह

काकादेव पुलिस की भूमिका पर फिर एक बार उठा प्रश्नचिन्ह
काकादेव थाना अंतर्गत एक सरकारी संपत्ति की बिक्री का मामला सामने आया है जिसमें इस संपत्ति के बीच में पड़े ब्रोकर ने स्वयं को पीड़ित बताते हुए यह बताया कि काकादेव थाना अंतर्गत शास्त्री नगर स्थित एक कॉलोनी की बिक्री में उसने खरीददार और बिक्री कर्ता को आपस में मिलवाया था जिनमे डील होने के बाद उसके एवज में उसे कमीशन भी प्राप्त हुआ था।
लेकिन इस संपत्ति के बिक्री कर्ता और खरीददार को छोड़कर काकादेव पुलिस समेत शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी द्वारा पीड़ित ब्रोकर पर अनर्गल दबाव स्थापित करते हुए न सिर्फ एक रात के लिए थाने में बंद रखा गया बल्कि अगले दिन मानसिक एवं शारिरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए ब्रोकर से जबरन एक कागज पर साइन भी करा लिये।