ज़हर पिलाकर नदी में फेक दिया प्रेमिका का शव 11 महीने बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश
ज़हर पिलाकर नदी में फेक दिया प्रेमिका का शव 11 महीने बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश

ज़हर पिलाकर नदी में फेक दिया प्रेमिका का शव 11 महीने बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश ।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।शादीशुदा प्रेमिका ने मिलने से मना किया तो प्रेमी को नागवार लगा। प्रेमी के बुलाने पर घर के पिछे मिलने पहुंची तो प्रेमी ने उसे जहर पिलाकर 22 अगस्त 2020 को मार कर रोहिन नदी में फेंक दिया। कॉल डिटेल से पुलिस जांच को आगे बढ़ाया तो पुलिस की गिरफ्त में प्रेमी आ गया।22 अगस्त 2020 को पनियरा थाना क्षेत्र के रोहिन नदी के भौराबारी पुल के नीचे एक युवती का शव बोरे में मिला था। उसकी शिनाख्त होने के बाद मृतका के पिता ने पनियरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इसी बीच युवती का मोबाइल पुलिस के हाथ लगा। उसमें मिले नंबर के आधार पर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक का नंबर मिला। पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया। इसके बाद अन्य तथ्यों पर जांच की जाने लगी।पुलिस को जांच करते- करते 11 माह का वक्त लग गया।6 जून को उसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी गांव से गिरफ्तार किया।