kanpur

आशु यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी 50-50हजार इनामिया अमित और दीपिका को पुलिस दबोचा

आशु यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी 50-50हजार इनामिया अमित और दीपिका को पुलिस दबोचा

आशु यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी 50-50हजार इनामिया अमित और दीपिका को पुलिस दबोचा

कानपुर:आशु यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर प्रेमी प्रेमिका को एसटीएफ ने सोमवार को सुजातगंज पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 50-50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। वारदात को अंजाम देने के बाद पिछले छह महीने से दोनों फरार चल रहे थे। आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, कारतूस समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

रेलबाजार निवासी आशु यादव की 31 दिसंबर 2020 की रात को हत्या कर दी गई था। बर्रा इलाके में उसका शव उसी की कार में पड़ा मिला था। पुलिस ने दावा किया था कि शिवली कानपुर देहात निवासी गैंगस्टर दीपिका शुक्ला से आशु के संबंध थे। वहीं दूसरी तरफ दीपिका के हरबंश मोहाल निवासी गैंगस्टर अमित गुप्ता से भी संबंध थे। आखिर में दीपिका आशु से दूरी बनाने लगी थीं । तब अमित व दीपिका ने मिलकर वारदात की साजिश रची उसको अपने घर बुलाया। यहीं पर गला कसकर आशु को मार दिया था। सचिन व किशन को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी। अमित और दीपिका फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन दोनों पर पचास पचास हजार रुपये का ईनाम भी रखा था। एसटीएफ इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से आरोपियों को ट्रेस कर दोनों की गिरफ्तारी की गई।

पूछताछ में अमित ने बताया कि वो जेल में जब बंद था तो वहां पर दीपिका के पति से उसकी मुलाकात हुई। जब दीपिका पति से मिलने पहुंची तो वो भी उससे मिला था। जेल से बाहर निकलने पर अमित ने दीपिका से संपर्क किया। दीपिका और अमित दोनों का कहना है कि आशु आएदिन दीपिका को परेशान करता था। फोन पर धमकियां देता था। साथ रहने व संबंध बनाने के लिए जोर जबरदस्ती करता था। इसलिए साजिश रचकर उसको मार डाला।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close