कंगना रणौत ने दिया ज्ञान आयुष्मान खुराना को यूजर्स ने बताया- परजीवी
कंगना रणौत ने दिया ज्ञान आयुष्मान खुराना को यूजर्स ने बताया- परजीवी

कंगना रणौत ने दिया ज्ञान आयुष्मान खुराना को यूजर्स ने बताया- परजीवी
बॉलीवुड का क्वीन कही जाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।इन दिनों एक्ट्रेस यामी गौतम के अलावा कंगना भी ट्रेंड कर रही हैं।
यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी रचाई है और 4 जून को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये खबर सभी को दी।यामी की पोस्ट पर एक्टर विक्रांत मैसी ने कमेंट करते हुए लिखा था, ‘राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र।’ इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा था, ‘कहां से निकला ये कॉक्रोच, लाओ मेरी चप्पल।’ अब एक्टर आयुष्मान खुराना के कमेंट पर भी कंगना ने लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है।
यामी की पोस्ट पर आयुष्मान खुराना ने कमेंट करते हुए लिखा था, ‘सरल, वास्तविक, भगवान भला करे।’ इस पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने लिखा, ‘एक मामले के रूप में कृत्रिम सबसे सरल है क्योंकि यह इतना बुनियादी और पढ़ने में आसान है, यह एक तरह का दिखावा है लेकिन प्राचीन और पारंपरिक विशेष रूप से जब हमारा इतिहास समय से पुराना है तो इसे सबसे अधिक स्तरित और जटिल बना देता है।
कंगना का लंबा चौड़ा कमेंट देखकर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया और उन्हें ज्ञान की देवी कह डाला। एक यूजर ने लिखा, ‘यहां भी आ गई पूरा मूड खराब कर दिया।’ तो वहीं अन्य एक ने लिखा, ‘हिंदी में समझाओ इसे ज्ञान की देवी।