
रायबरेली :पुलिस ने फ़र्ज़ी दरोगा को धर दबोचा
व्यक्ति की चालाकी ही उस पर भारी पड़ गई । दरोगा बनकर लोगो से वसूली करने में तो इस व्यक्ति को बड़ा आनंद आया लेकिन जब फर्जी दरोगा से उसका पीएनओ नंबर पूछा गया तो वह नहीं बता सका। जगतपुर कार्यवाहक कोतवाल फर्जी दरोगा को पकड़ कर कोतवाली ले गए।
जहां अभियुक्त ने अपना परिचय देते हुए बताया की उसका नाम राजा भानु प्रताप सिंह निवासी ग्राम निगोही थाना डीह
जो सादे कपड़ों में खड़ा था। वह खुद को दरोगा बता कर पटरी दुकानदारों से रुपयों की मांग कर रहा था।
तभी किसी दुकानदार ने जगतपुर कोतवाली को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही जगतपुर कार्यवाहक कोतवाल असगर अली पहुंचे और साथ में उप निरीक्षक कृष्ण मोहन त्रिपाठी भी पहुंचे भानु प्रताप सिंह को पकड़कर थाने ले जाया गया। जिसके पास से लगभग 2000 रुपए बरामद हुआ। इसके बाद उच्च अधिकारियों की घटना की जानकारी दी गई।




