Agra

भीम आर्मी ने जाति सूचक शब्द बोलने पर किया थाने का घेराव

भीम आर्मी ने जाति सूचक शब्द बोलने पर किया थाने का घेराव

भीम आर्मी ने जाति सूचक शब्द बोलने पर किया थाने का घेराव

आगरा जनपद थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव वारारा में स्वर्ण समाज और भीम आर्मी के बीच हुआ पथराव पूरी घटना हम आपको बता दें कि बरारा गांव के निवासी जितेंद्र सिंह सन ऑफ महावीर सिंह के मोबाइल पर स्वर्ण समाज के लोगों ने जातिसूचक शब्दों की फेसबुक आईडी पर की पोस्ट की तो प्रार्थी ने इसकी सारी घटना भीम आर्मी को बतायी। घटना की जानकारी लेते हुये आगरा की पूरी टीम गांव वारारा में इसकी सूचना उसके घर वालों को देने गयी तो सर्वण समाज के युवको ने गुस्से में आग बबूला होकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर जमकर पथराव किया।

पथराव मैं भीम आर्मी के कार्यकर्ता हुए जख्मी आक्रोश में आकर भीम आर्मी ने थाना मलपुरा को छावनी बना दिया । भीम आर्मी जिला अध्यक्ष एडवोकेट बृजेश कुमार ने थानाध्यक्ष अरुण कुमार को तहरीर दी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close