
कुँवारी बेटी निकली दो माह की प्रेग्नेंट
यूपी के उन्नाव जिले में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जहां बाप ने खुद नही सोचा था उसकी खुद की कुँवारी बेटी दो माह की प्रेग्नेंट है। यह सोच लड़की का पिता परेशान हो गया समाज मे क्या शक्ल दिखाता । लडक़ी से बात चीत पर उसने अपने प्रेम लीला कबूल कर दी। फिर इसी बात से परेशान होकर पुरवा कोतवाली में तहरीर लड़की के पिता ने दिया।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने प्रेमी व उसके परिजन को थाने बुलाई। दोनो पक्षो के बीच में पता चला दोनो प्रेमी का पिछले कुछ सालों से चक्कर था इसी बीच लडक़ी प्रेग्नेंट हो गयी। और लड़का व लडक़ी एक साथ रहना चाहते, व शादी करना चाहते। फिर क्या कहना दोनो के परिजन भी राजी हो गए।
दोनो बालिक भी थे और कागजी कार्यवाही कर दोनो प्रेमियों को कोतवाली परिसर के मंदिर में शादी रचा दी गयी। वही क्षेत्राधिकारी पुलिस रघुवीर सिंह ने बताया दोनो बालिक है साथ रहना चाहते थे कोतवाली परिसर में दोनो की शादी उनके परिजन के बीच करा दी गयी।