Son Of Sardaar 2 VS Raid 2: अपनी ही फिल्म से हारे अजय देवगन!
सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी है। सिनेमा लवर्स के बीच फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। ओपनिंग डे पर फिल्म को थोड़ी धीमी शुरुआत मिली।

Bollywood। अजय देवगन का नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर उनकी सीक्वल फिल्में इन दिनों लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस साल उनकी फिल्म रेड 2 की दीवानगी लोगों के बीच खत्म ही हुई थी कि अभिनेता अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardar 2) के साथ सिनेमाघरों में वापिस लौट आए। आइए दोनों फिल्म के पहले दिन की कमाई की तुलना करते हैं और जानते हैं कि कौन-सी फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन में आगे निकल गई।
सन ऑफ सरदार 2 के पहले दिन की कमाई
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई। सिनेमा लवर्स और क्रिटिक्स से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले ही दिन 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया। यह साफ है कि फिल्म की कमाई अनुमानित आंकड़े से थोड़ी कम रही है।
अजय देवगन के काम की तारीफ जरूर हो रही है, लेकिन शुक्रवार को मूवी ने कोई बड़ा कमाल नहीं किया। संभावना है कि आगामी दिनों में यानी वीकेंड पर इसकी कमाई में सुधार हो सकता है।
रेड 2 से कितनी पीछे रह गई अजय की हालिया रिलीज फिल्म?
साल 2025 की बेहतर प्रदर्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में रेड 2 का नाम शामिल किया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। ओपनिंग डे की बात करें, तो फिल्म ने 19.25 करोड़ का नेट कलेक्शन पहले ही दिन किया था। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने कुल 173.05 की नेट कमाई भारत में की थी।