एक हाथ में तमंचा दूसरे में पिस्टल लेकर नाचता दिखा युवक सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो हुआ वायरल
एक हाथ में तमंचा दूसरे में पिस्टल लेकर नाचता दिखा युवक सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो हुआ वायरल
एक हाथ में तमंचा दूसरे में पिस्टल लेकर नाचता दिखा युवक सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो हुआ वायरल
बुलंदशहर :सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कई लोग अपनी पहचान बनाने के लिए करते हैं, लेकिन बुलंदशहर के एक युवक को ऐसा करना भारी पड़ गया और उसे जेल जाना पड़ा। बुलंदशहर से एक निडर युवक का वीडियो सामने आया है जिसमे उसने प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमो की जमकर धज्जियां उड़ा रहा है। यह युवक सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ प्रदर्शन कर रहा है जिसका वीडियो वायरल हो गया। विकास चौहान नाम के इस युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि युवक बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मंदिर रोड का निवासी है। नवयुवक सोशल मीडिया में दबंगई दिखाने के लिए असलहों का लगातार इस्तेमाल कर रहे है जिसके लिए उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।