विक्की कौशल और कटरीना कैफ रिलेशनशिप में हैं हर्षवर्धन कपूर ने किया साफ
विक्की कौशल और कटरीना कैफ रिलेशनशिप में हैं हर्षवर्धन कपूर ने किया साफ

विक्की कौशल और कटरीना कैफ रिलेशनशिप में हैं हर्षवर्धन कपूर ने किया साफ
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के इश्क के चर्चे बीते कई महीनों से हो रहे हैं। हालांकि न तो कटरीना की तरफ से ऐसा कुछ कन्फर्म हुआ है, और न ही विक्की की तरफ से।बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने ये साफ कर दिया है कि कटरीना और विक्की कौशल एक दूसरे के डेट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ अफेयर की खबरों की वजह से लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं। हाल ही में विक्की को कटरीना कैफ के घर पर स्पॉट किया गया था। विक्की की कार कई घटों कटरीना के घर के बाहर पार्क रही थी।
अगर वर्क फ्रंट की करें तो कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’https://bharatatoznews.com साल 2020 से ही रिलीज़ होन के लिए तैयार है । लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए सिनेमाहॉल बंद हैं और फिल्म की रिलीज़ को टाल दिया गया है।
इस फिल्म के अलावा कटरीना सलमान ख़ान https://bharatatoznews.comके साथ ‘टाइगर 3’ में भी नज़र आने वाली हैं। वहीं विक्की की बात करें तो एक्टर ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ ‘सैम बहादुर’ और ‘ऊधम सिंह’ में नज़र आएंगे।