Amethi
अमेठी जिले मे दलित समुदाय के घर आई बारात में दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात
अमेठी जिले मे दलित समुदाय के घर आई बारात में दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात

अमेठी जिले मे दलित समुदाय के घर आई बारात में दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगों ने बारातियों को भोजन भी नहीं करने दिया। इसके उपरांत 9 जून को दोबारा लगभग 40 की संख्या में दबंगों ने दलित के घर पहुंच कर घर के सभी सदस्यों को जमकर मारा पीटा।
पीड़ित ने मजबूरन डायल 112 को फोन कर पुलिस को दो बार बुलाया ,
लेकिन पुलिस ने नहीं किया कोई कार्यवाही ।
तहरीर देने के बावजूद थाने में नहीं दर्ज हुआ कोई मुकदमा ।
थक हारकर पीड़ित पहुंचा पुलिस कार्यालय गौरीगंज जहां पर अधिकारियों से की शिकायत।
अधिकारियों ने पुनः पीड़ित को वापस थाने भेजा।