
पर्ल वि पुरी के सपोर्ट में आये कई एक्टर
टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी इस वक्त नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में सलाखों के पीछे कैद हैं
एकता कपूर, दिव्या खोसला कुमार समेत कई बड़े स्टार्स ने पर्ल पर लगे आरोपों झूठा करार दिया है
लड़की के परिवार की तरफ से जारी बयान में पर्ल को निर्दोष बताया गया है
बयान में ये भी कहा गया है कि लड़की की मां भी पर्ल को सपोर्ट कर रही हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है
ताकि इन सबके बाद बच्ची की कस्टडी पति को मिल सके
‘पीड़िता की मां की तरफ से जारी बयान में कहा गया
की पीड़िता 10 सालों से अपनी शादी के बहुत बुरे दौर गुजर रही हैं।
पीड़िता की मां अपनी बेटी की कस्टडी के लिए लंबे वक्त से लड़ाई लड़ रही हैं और ऐसे में अब उनके पति ने ये पूरी साजिश रची है और अरोप लगाए हैं।