पुलिस के सामने भी लड़ते रहे लोग पुलिस का नही रहा कोई ख़ौफ़ वीडियो हुआ वायरल
पुलिस के सामने भी लड़ते रहे लोग पुलिस का नही रहा कोई ख़ौफ़ वीडियो हुआ वायरल
बुलंदशहर:पुलिस के सामने भी लड़ते रहे लोग पुलिस का नही रहा कोई ख़ौफ़ वीडियो हुआ वायरल
छतारी थाना क्षेत्र के गांव लुधपुरा में रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए,
देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
एक परिवार के घर के सामने बने चबूतरा को गिरा कर
नाली सीधा करने को लेकर कहासुनी हो गयी थी,
जिसको लेकर बड़ा विवाद हो गया।
जिसमें एक व्यक्ति की टांग तोड़ दी व महिला को घायल कर दिया।
जबकि थाना पुलिस के सामने ही दबंगों ने पीड़ित को धमकी दे दी। जबकि पुलिस दबंगों के सामने बेबस, व मूकबधिर होकर सारा मामला देखती रही।
पुलिस की झगड़ा करने वालों के सामने एक नही चली ।
आरोप है कि छतारी थाना पुलिस के हल्का क्षेत्र के दरोगा के सामने भी मारपीट हुई।
दरोगा दबंगो को समझाते रहे लेकिन दबंग नही माने। जबकि किसी व्यक्ति ने पुलिस के सामने दबंगों के द्वारा लड़ाई का वीडियो चुपके से अपने मोबाइल में कैच कर लिया और वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस अब अपनी साख बचाने के लिए मामले में लीपापोती करती नजर आ रही है।