टॉप टेन अपराधियों पर चला पुलिस प्रशासन का डंडा
टॉप टेन अपराधियों पर चला पुलिस प्रशासन का डंडा

रायबरेली: टॉप टेन अपराधियों पर चला पुलिस प्रशासन का डंडा
टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट को देखते हुए
जिला प्रशासन ने प्रत्येक वांछित जिला ब्रदर टॉप टेन अपराधियों की घर की कुर्की करने का आदेश दिया
आज रायबरेली के कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला सैयद नगर टॉप टेन अपराधी
मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू चिकना की सवा दो करोड़ की संपत्ति और एक इनोवा कार एवं 2मंजिला मकान की कुक्री कर दी गई। जहां कुर्की के दौरान ढोल नगाड़े के साथ शहर कोतवाल पुलिस ने टॉप टेन अपराधी के घर में चस्पा की नोटिस आपको बताते चलें आरोपी पर एक दर्जन से ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं आरोपी का मकान शहर कोतवाली के क्षेत्र सैयद नगर में स्थित है जहा आज प्रशासन के निर्देशानुसार आरोपी के घर में नोटिस को चस्पा कर दिया गया है फिलहाल ऐसे बहुत से टॉप टेन अपराधी है जिनकी लंबी चौड़ी लिस्ट है और अब पुलिस प्रशासन ने ठाना है टॉप टेन अपराधियों के घर में कुर्की कर पूरी तरीके से उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा रायबरेली प्रशासन की एक बार फिर दिखी नई पहल लगातार टॉप टेन अपराधियों की घर में नकेल कसते हुए दिखाई दे रहे हैं।