
मेरठ:नौकरी का झांसा देकर छात्रा से किया दुष्कर्म
मेरठ में सहपाठी के भाई ने मेरठ कॉलेज की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पहले युवक ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे छात्रा बेहोश हो गई
बाद में वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता की तहरीर पर लालकुर्ती थाने में आरोपी धीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
पुलिस ने बताया है कि छात्रा को आरोपी का सिर्फ नाम पता है
वह कहां रहता है इसकी कोई जानकारी नहीं है। शुक्रवार पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए कई जगह जाकर जानकारी जुटाई। अभी उसका कोई अता-पता नहीं लगा है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी की तलाश में पुलिस लग गई है।




