थाना डिबाई क्षेत्र के गांव दानगढ़ में गला दबाकर युवक की हत्या
थाना डिबाई क्षेत्र के गांव दानगढ़ में गला दबाकर युवक की हत्या
बुलंदशहर :थाना डिबाई क्षेत्र के गांव दानगढ़ में गला दबाकर युवक की हत्या
गांव के दबंगों ने घर पर आ कल दी थी जान से मारने की धमकी और की थी अभ्रदता
गांव के कुछ युवकों से रात हुआ था झगड़ा परिवार जनों का आरोप
झगड़ा करने वाले युवकों ने की युवक की हत्या
रात झगड़े के बाद से ही युवक घर से था लापता, झगड़ा करने वाले युवक ले गए थे मृतक को रात अपने साथ दिया घटना को अंजाम
मृतक युवक कपड़े की फेरी लगाकर कर रहा था अपना जीवन यापन लॉक डाउन की वजह से आया हुआ था अपने घर
ग्रामीणों का कहना है कि युवक की नहीं थी गांव में किसी से कोई रंजिश,
कल ही हुई युवकों के साथ के साथ अभ्रदता, इसी को लेकर दिया घटना को अंजाम
मृतक शीलेन्द्र के पिता और भाई का आरोप है कि गाँव के ही निवासी डीसू ,
अरून, हरिशचंद्र युवकों ने दिया युवक की हत्या को अंजाम
मृतक का शव देख मृतक के भाई ने दी पुलिस को सूचना मौके पर थाना पुलिस पहुंची घटना का लिया जायजा
थाना पुलिस जांच में जुटी, युवक की हत्या के बाद परिवार जनों का हुआ रो रो कर बुरा हाल
पूरा मामला कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव दानगढ़ का हैं पूरा मामला