आधे अधूरे स्टाफ की उपस्थिति में चल रही मियागंज सीएचसी
आधे अधूरे स्टाफ की उपस्थिति में मियागंज चल रही है... सीएचसी मरीज दर दर भटकने को मजबूर है तो वहीं प्रभारी अंजान बने हुए है, जबकि उनकी ही मिली भगत से उपस्थित रजिस्टर पर रोज़ हस्ताक्षर हो रहें हैं और डाक्टर घर बैठ कर लाखों रुपये सैलरी उठा रहे है...

आधे अधूरे स्टाफ की उपस्थिति में मियागंज चल रही है… सीएचसी मरीज दर दर भटकने को मजबूर है तो वहीं प्रभारी अंजान बने हुए है, जबकि उनकी ही मिली भगत से उपस्थित रजिस्टर पर रोज़ हस्ताक्षर हो रहें हैं और डाक्टर घर बैठ कर लाखों रुपये सैलरी उठा रहे है… ब्लाक मियागंज की सीएचसी मियागंज में गिनें चुनें ही डाक्टर उपस्थित रहते हैं… अनुपस्थित रहने वालों में डॉक्टर स्वाती वर्मा डेन्टल सर्जन, डाक्टर कमल जीत सलूजा एलएमओ,अमित कुमार हाईजेनिस्ट, प्रियंका चौधरी आरवीएसके,अक्सर अनुपस्थित रहते हैं… जब इस विषय में प्रभारी डॉ संदीप मिश्रा से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुझे नहीं मालूम कि आते हैं कि नहीं प्रभारी को यह तक जानकारी नहीं है, कि उनकी सीएचसी में स्टाफ कितना है… जबकि उपस्थिति रजिस्टर प्रभारी के पास रहता है और वह उसे प्रति दिन देखते है… सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि प्रभारी की मिली भगत से यह खेल काफी दिनों से चल रहा है… प्रभारी की मेहरबानी डाक्टरों पर बनी हुई है… सीएचसी प्रभारी भी अक्सर नदारद रहते हैं इस विषय पर सीएमओ डॉ सत्यप्रकाश से जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कराते हैं




