Hamirpur
हमीरपुर कोठा बीती रात दो घरों को निशाना बना ले उड़े ज्वेलरी और नगदी
हमीरपुर कोठा बीती रात दो घरों को निशाना बना ले उड़े ज्वेलरी और नगदी

हमीरपुर कोठा बीती रात दो घरों को निशाना बना ले उड़े ज्वेलरी और नगदी
मझगवा थाने के कोठा गाँव में चोरों ने धावा बोल दिया
चोरों ने उन घरों को निशाना बनाया जिन घरों पर कोई नही था
राजेश राजपूत पुत्र त्रिभुअन किसी कार्य से महोबा गया था और
अरविंद प्रजापति अपने बीबी बच्चों सहित खेत पर सो रहा था
राजेश ने बताया की उसके यहां से चोर
ज़ंजीर मंगल सूत्र झूमकी सहित 5 हज़ार की नगदी ले गये और साथ उसकी लाइसेंसी बंदूक भी ले गये थे
वही अरविंद प्रजापति का कहना है की उसके घर से चोरों ने सोने और चांदी के जवेलरी के साथ 25 हजार रुपये ले उड़े
पुलिस मोके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल में जुटी है इंस्पेक्टर राम जीत गॉड का कहना है की हम कोशिश कर रहे हैं जल्द चोर पकड़े जायेंगे