Rajesh Keshav: अचानक आए कार्डियक अरेस्ट से स्टेज पर गिरे एक्टर राजेश केशव, पब्लिक ने बोला। …
Rajesh Keshav Cardiac Arrest साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर और एंकर राजेश केशव को लेकर इस वक्त एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक स्टेज शो के दौरान राजेश के साथ हादसा हो गया है

Entertainment। राजेश केशव साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं। सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि उन्हें इंडस्ट्री का लोकप्रिय होस्ट भी माना जाता है। इस वक्त राजेश को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकार सिनेप्रेमियों की चिंता बढ़ गई है।
खबर है कि एक स्टेज शो को होस्ट करते वक्त राजेश केशव (Rajesh Keshav) को अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया है, जिसकी वजह से वह स्टेज पर गिर पड़े और आनन-फानन में उन्हें नजदीकि अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजेश संग हुए इस हादसे का मामला फिलहाल चर्चा का विषय बन गया है।
राजेश केशव को आया कार्डियक अरेस्ट
एक्टर और टीवी एंकर के तौर पर लंबे समय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले राजेश केशव संग ये अनहोनी बीते रविवार को हुई हैं। मात्रभूमि डॉट कॉम की खबर के अनुसार रविवार को राजेश कोच्चि में एक इवेंट को होस्ट कर रहे थे। कार्यक्रम कोच्चि के क्राउन प्लाजा होटल में रात को चल रहा था। शो के खत्म होने के तुरंत बाद राजेश केशव को कार्डियक अरेस्ट आया और वह स्टेज पर गिर पड़े।
मौके पर मौजूद लोग तुरंत ही उनके पास पहुंचे और सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और 15-20 मिनट के अंदर उन्हें पास के लोकेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी कंडीशन देखकर एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया। इसके बाद भी एक्टर की तबीयत में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।




