Meerut
खौफनाक साजिश रच दी दिल्ली वाली प्रेमिका के लिए
खौफनाक साजिश रच दी दिल्ली वाली प्रेमिका के लिए

खौफनाक साजिश रच दी दिल्ली वाली प्रेमिका के लिए
मेरठ में लालकुर्ती के कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया
लालकुर्ती थाने में एसपी सिटी विनीत भटनागर और एएसपी सूरज राय ने पत्रकारों को बताया
कि जवाहर क्वार्टर निवासी नैयर क्लाथ हाउस के मालिक सतनाम सिंह नैयर ने
पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी मनमोहन कौर के मोबाइल पर
फोन कर 25 लाख की रंगदारी और उनके बेटे गुरुजोत सिंह
उर्फ सजल को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू की।
एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि गगनदीप की मुलाकात फलावदा निवासी विवेक से हुई। विवेक हत्या के मामले में जमानत पर है। विवेक ने उसे मवाना निवासी सागर अहलावत व निखिल से मिलवाया।
गगनदीप ने रंगदारी और धमकी की कहानी रची




