कानपुर देहात

कानपुर देहात में अनोखे ढंग से मनाया गया कान्हा का जन्मदिन

भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झांकियां बच्चों द्वारा निकाल कर कार्यक्रम को सुंदर बनाया गया

कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना परिसर पर बना बाबा मंगलेश्वर धाम मंदिर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर एक दिन पहले से तैयारियां जोरों पर चल रही थी। मंगलपुर इस्पेक्टर शिवकुमार सिंह राठौर ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को लेकर अधिकारियों व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भोजन की अच्छी व्यवस्था की गई कार्यक्रम मे भजन कलाकारों द्वारा रात 8 बजे से 2 बजे रात तक कार्यक्रम चलता रहा। भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही पूजन करते हुए जमकर पटाखे दागे गए। साथ ही भगवान के भजन पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए। कान्हा के जन्मोत्सव पर झींझक नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि पं सन्तोष त्रिपाठी, कंचौसी चौकी इंचार्ज अनुराग पाण्डेय, झींझक चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र मलिक व सन्दलपुर चौकी इंचार्ज प्रमेश मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने कार्यक्रम मे पहुंच कर शोभा बढ़ाई। कान्हा के जन्मदिन पर डेरापुर क्षेत्राधिकारी तेजबहादुर सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया है जो उनके जन्मोत्सव व अन्य धार्मिक आयोजनों के माध्यम से युगों युगों तक का मार्गदर्शन करते रहेंगे। दूसरी ओर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की बारा चौकी के प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह ने भगवान श्री कृष्ण का पूजन कर भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया बड़ी हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close