दबंगों ने गरीब नाउ के घर के सामने ट्रेक्टर से चलाया हल,व बेवजह जान से मारने की दे रहे धमकी
दबंगों ने गरीब नाउ के घर के सामने ट्रेक्टर से चलाया हल,व बेवजह जान से मारने की दे रहे धमकी

कानपुर: दबंगों ने गरीब नाउ के घर के सामने ट्रेक्टर से चलाया हल,व बेवजह जान से मारने की दे रहे धमकी
दबंगों ने गरीब नाउ के घर के सामने ट्रेक्टर से चलाया हल,व बेवजह जान से मारने की दे रहे धमकी
जनपद कानपुर नगर के कोतवाली घाटमपुर के अंतर्गत ग्राम चौबेपुर का मामला
जहाँ गांव के ही दबंग राजबाबू पाल पुत्र महादेव ने
अपने दर्जनों अज्ञात साथी के साथ गांव के ही रामकुमार पुत्र रामऔतार के घर
पर बेवजह चढ़ाई कर दी जिससे पीड़ित रामकुमार का परिवार डर से सहमा हुआ है l
जानकारी के अनुसार रामकुमार जो की
सविता ( नाउ ) जाति की वज़ह से गांव के ही दबंग राजबाबू जो की आये दिन गाली गलौज करते है l
वही बात तो तब बिगड़ी ज़ब दबंग राजबाबू पाल ने अपना निजी ट्रेक्टर लेकर बीती रात को पीड़ित के घर के सामने बने खरंजा पर हल चला दिया जिससे सरकारी खरंजा बुरी तरह से उखड़ गया, वही पीड़ित द्वारा डायल 112 को सूचना दी तो पुलिस को आता देख दबंग राजबाबू पाल अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये l