Breaking News
मीका सिंह पर KRK का पटलवार कहा- मेरे बर्थडे पार्टी में आने के लिए मांगी थी भीख
मीका सिंह पर KRK का पटलवार कहा- मेरे बर्थडे पार्टी में आने के लिए मांगी थी भीख

मीका सिंह पर KRK का पटलवार कहा- मेरे बर्थडे पार्टी में आने के लिए मांगी थी भीख
कमाल आर खान और मीका सिंह के बीच चल रहा विवाद थम ही नहीं रहा
पिछले दिनों मीका सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल के पर आरके लिए एक गाना रिलीज किया, ‘केआरके कुत्ता’ है
केआरके ने अब मीका को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक वीडियो रिलीज कर मीका पर आरोप लगाया है कि सिंगर ने उनसे हाथ जोड़कर कर कहा था कि प्लीज मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में बुला लो। साथ ही ये भी कहा कि मीका ने उनसे कहा था कि मेरे लिए दुबई में कॉन्सर्ट अरेंज करा दें।