एटीएम चुराकर भागा युवक लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा
एटीएम चुराकर भागा युवक लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा

कुशीनगर:एटीएम चुराकर भागा युवक लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा
कप्तानगंज के सुभाष नगर कॉलोनी के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
के पास से एटीएम से पैसा निकालने आये एक युवक जिसके एटीएम से पैसा न निकलने पर बगल में खड़े दो युवक
उस एटीएम पिन नंबर को जान गए और उस युवक से कहने लगे की लाओ हम बताये और सीखा दे
की किस तरह से एटीएम से पैसा निकालते है उस अज्ञात युवक ने एटीएम दे दिया लेकिन
थोड़ी ही समय में दोनों ने उसका एटीएम बदल दिया और वहाँ से बाहर निकल गया
और अज्ञात युवक ने एटीएम को अपने फिर से जब लागया तो एटीएम पिन इनकरेक्ट बताने लगा
तो एटीएम पर उसने अपना नाम देखा तो नाम नही था तब उस युवक ने समझ गया तब शोर मचाने लगा
तभी तुरन्त उस दो पल्सर बाइक सवार युवक भागने लगे।
लेकिन एक युवक को लोगो ने पकड़ कर प्रशासन को सौंप दिया।
पकडे गये युवक ने अपना नाम मनोज पांडेय और पिता का नाम सुरेंद्र पांडेय बता रहा है
व महाराजगंज के घुघली के ग्राम विरैचा के रहने वाला है। मौके पर पहुँची पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गयी।