entertainment
रवींद्र जडेजा को नहीं दी जगह मांजरेकर ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI में
रवींद्र जडेजा को नहीं दी जगह मांजरेकर ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI में

रवींद्र जडेजा को नहीं दी जगह मांजरेकर ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI में
आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से होना है
मांजरेकर ने इंग्लिश कंडीशन को ध्यान में रखते हुए इस टीम को चुना है
और उन्होंने स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम में जगह नहीं दी
मांजरकेर ने कहा कि, मैं मान रहा हूं कि आपके पास ठेठ इंग्लिश कंडीशन है
और मैं ये भी मान रहा हूं कि, इस टेस्ट मैच के पूरे पांच दिन धूप और बादल छाए रहेंगे
मांजरकेर ने कहा उपरी क्रम में पुजारा को छोड़कर ये खूबी अन्य किसी में नहीं है
ऐसे में मैं हनुमा विहारी को छठे और रिषभ पंत को सातवें नंबर पर रखना चाहूंगा