प्रदूषण विभाग के छापे के बाद हूलागंज क्षेत्र में मचा हड़कंप व्यापारियों के दिलो में आक्रोश की भावना
प्रदूषण विभाग के छापे के बाद हूलागंज क्षेत्र में मचा हड़कंप व्यापारियों के दिलो में आक्रोश की भावना

कानपुर:प्रदूषण विभाग के छापे के बाद हूलागंज क्षेत्र में
मचा हड़कंप व्यापारियों के दिलो में आक्रोश की भावना
हूलागंज में लगभग कई वर्षों से पेठे का कारोबार किया जाता है
मगर प्रदूषण फैलने की वजह से आज प्रदूषण विभाग की
टीम ने हूलागंज के पेठा के कारखानों में और कई कारखानों में
छापेमारी की मगर निरीक्षण के दौरान
अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया ।
हूलागंज पेठा व्यापारियों के दिलों में आक्रोश की भावना व्यापित हो गई है
उनका कहना रहा कोरोना महामारी से वैसे भी हमारा व्यापार ठप्प था
2 महीने का व्यापार रहता है उसमें भी अब प्रदूषण व्यापारियों का
यह कहना कि कारखाने बंद करो तो आखिर हम कहां जाए आखिर
हम क्या करें ऐसा ही रहा तो हम भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे
सरकार अगर यहां पर कारखाने बंद कराने के आदेश दे रही है
तो हम व्यापारियों को कहीं और कारखाने की जगह मुहैया करवाएं जिससे हमारा रोजगार चल सके ।