Crime
पौने पांच किलो चरस हुई बरामद चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी
पौने पांच किलो चरस हुई बरामद चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी

ऊना:पौने पांच किलो चरस हुई बरामद चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने चरस की बड़ी खेप चिट्टे के साथ पकड़े आरोपी के घर से बरामद की है
इनके पास से 5.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया था
पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो मुख्य आरोपी के
कुठैड़ा खैरला स्थित घर से मंगलवार सुबह नशे की खेप पकड़ी गई।
जिसमें 4.846 किलोग्राम चरस, 1.70 लाख रुपये,
86 ग्राम सोना व 105 ग्राम चांदी बरामद की है
नशे की बड़ी खेप से इस बात की पुष्टि हो रही है
कि यह अपने क्षेत्र में नशे का बड़ा रैकेट चलाता है और आसपास के क्षेत्रों में भी नशे की सप्लाई का कार्य कर रहा है।