Sitapur
गांव के दबंग युवक ने लड़की का जीना किया दुश्वार
गांव के दबंग युवक ने लड़की का जीना किया दुश्वार

सीतापुर: गांव के दबंग युवक ने लड़की का जीना किया दुश्वार
जबरन दलित पीड़िता के घर मे घुस फोटो खिंचा
फोटो वायरल करने की बात कह कर किया ब्लैक मेल
गांव के ही युवक पर ब्लैक मेल करने सहित फोटो वायरल करने का आरोप
पीड़िता के परिवार को जबरन कर रहा परेशान
पीड़िता के परिवार ने जब लड़के के घर वालो से शिकायत की तो मार देने की धमकी दे रहा है
पीड़ित परिवार ने पीड़िता की शादी किया पक्की
आरोपी ने जाकर वर पक्ष को दिया लेटर पीड़िता की टुटी शादी
पीड़ित परिवार का घर से निकलना हुआ दुश्वार
पीड़ित दलित परिवार अपने ही घर मे कैद रहने को मजबूर
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
थाना पिसावां का मामला