Breaking News
क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग दो स्क्रब गोदामों में की छापेमारी
क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग दो स्क्रब गोदामों में की छापेमारी

कानपुर: क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग दो स्क्रब गोदामों में की छापेमारी
छापेमारी में कई बाइक और कटे हुए पार्ट्स हुए बरामद।
चोरी की गाड़ियां काटने की सूचना पर की गई छापेमारी।
भारी मात्रा में चोरी की गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स हुए बरामद।
पुलिस बरामद बाइक्स को लाई थाने।
गोदाम मालिक सलीम व दूसरे गोदाम के मालिक हयाज़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल ?
जूही थानाक्षेत्र के किदवई नगर ओ-ब्लॉक में चल रहे थे गोदाम