
श्रावस्ती:राप्ती नदी उफान पर, बाढ़ का खतरा
श्रावस्ती जनपद में चार दिन से रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है।
जिससे राप्ती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।
बुधवार की सुबह राप्ती बैराज पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान
128 सेमी पहुंच गया। जो लगातार बढ़ता जा रहा है । राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से करीब दो दर्जन गांवों में बसे हजारों लोगों में बाढ़ और कटान का डर समाया हुआ है। वहीं डीएम टीके शिबु ने राप्ती बैराज का दौरा कर कछारवासियों के मदद का निर्देश दिया है




