Ghazipur
गंगा में बहते लकड़ी के बक्से में मिली मासूम बच्ची
गंगा में बहते लकड़ी के बक्से में मिली मासूम बच्ची
गंगा में बहते लकड़ी के बक्से में मिली मासूम बच्ची
में गंगा में बहता हुआ एक बंद बक्सा मिला
और उस बक्से को जब लोगों ने खोला तो सबकी
आंखें फटी रह गईं क्योंकि उसमें एक नवजात बच्ची थी
जो सांसे ले रही थी तो वही गंगा में बहते नवजात शिशु का
बंद बक्से में देवी देवताओं की तस्वीर के साथ मिलना एक
चर्चा का विषय बन गया है इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई
पुलिस ने लावारिश बच्ची को आशा ज्योति केंद्र पहुंचाया है और जांच में जुटी है।