entertainment
एक बार फिर हुआ मिनिषा लाम्बा को प्यार पिछले साल पति से लिया था तलाक
एक बार फिर हुआ मिनिषा लाम्बा को प्यार पिछले साल पति से लिया था तलाक

एक बार फिर हुआ मिनिषा लाम्बा को प्यार पिछले साल पति से लिया था तलाक
बॉलीवुड अभिनेत्री मिनीषा लांबा फिल्मों के अलावा
अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं
2015 में रेस्टोरेंट मालिक रियान थाम से शादी की थी
हालांकि इनकी शादी लंबी नहीं चल सकी और पिछले साल मिनीषा लांबा और रियान थाम ने तलाक ले लिया
अब मिनीषा लांबा ने खुलासा किया है कि वह एक बार फिर से किसी खास शख्स के साथ रिश्ते में हैं
मिनीषा लांबा ने कहा, ‘अक्सर दो लोगों के साथ न रहने में ही भलाई है।
ऐसा कोई नहीं है जिसने गलत किया हो या फिर उन परिस्थितियों में दोषी ठहराया जाता हो। कुछ बातें बहुत निजी होती हैं क्योंकि यह दूसरे व्यक्ति के लिए अपमानजनक हो सकती हैं।