kanpur
किदवई नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 शादियां करने वाला बाबा अनुज चेतन कठेरिया
किदवई नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 शादियां करने वाला बाबा अनुज चेतन कठेरिया

कानपुर:किदवई नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 शादियां करने वाला बाबा अनुज चेतन कठेरिया
हम आपको बताते है शादी वाले बाबा की पूरी कहानी
जिस शादी वाले बाबा की हम बात कर रहे है
उसका असली नाम अनुज चेतन कठेरिया हैं
जो मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला है
पुलिस के फेर में फसे ढोंगी बाबा ने अपना धर्म
छिपा कर पहले से ही चार शादियां कर रखी थी
पाँचवी शादी उसने श्याम नगर थाना चकेरी की
रहने वाली एक महिला से की थी शादी के
कुछ ही समय बाद ही ढोंगी बाबा ने अपनी पांचवी
पत्नी को प्रताड़ित करने लगा था,,जिसके बाद उसके
खिलाफ चकेरी और किदवई नगर थाने में मुकदमा
दर्ज कराया था।जिसके बाद अनुज बाबा किदवई नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया।