cricket
बारिश ने धो डाला पहले सेशन के खेल को टॉस में हुई देरी
बारिश ने धो डाला पहले सेशन के खेल को टॉस में हुई देरी

बारिश ने धो डाला पहले सेशन के खेल को टॉस में हुई देरी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बारिश बड़ी बाधा
बन रही है।ताजा जानकारी के मुताबिक साउथैंप्टन में पूरी रात
बारिश हो रही थी और अभी भी बारिश जारी है।
इसमें कोई शक नहीं है कि, भारत और न्यूजीलैंड की टीम
काफी मजबूत है और दोनों ही टीमों में चैंपियन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।
टीम इंडिया बेहद संतुलित लग रही है और अगर ये टीम अपनी पूरी क्षमता के
साथ खेल जाती है तो खिताबी जीत मुश्किल नहीं है। टीम की बल्लेबाजी बेहद
मजबूत दिख रही है जिसमें रोहित व गिल के बाद पुजारा, कोहली, रहाणे, रिषभ, जडेजा और अश्विन हैं।