kanpur

पीएफआई की कर्नाटक इकाई को ट्वीटर द्वारा ब्लूटिक दिये जाने के खिलाफ सूफी बोर्ड ने दिया ज्ञापन

पीएफआई की कर्नाटक इकाई को ट्वीटर द्वारा ब्लूटिक दिये जाने के खिलाफ सूफी बोर्ड ने दिया ज्ञापन

कानपुर: पीएफआई की कर्नाटक इकाई को ट्वीटर द्वारा ब्लूटिक दिये जाने के खिलाफ सूफी बोर्ड ने दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के कानपुर मे रहने वाले सूफी इस्लामिक बोर्ड के
राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफी मो0 कौसर हसन मजीदी ने कानपुर दक्षिण
डीसीपी रवीना त्यागी को ट्वीटर द्वारा अतिवादी शक्तियो को प्रश्रय
दिये जाने के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन शुक्रवार को सौपा है।

सूफी कौसर ने कहा बीते दिनो ट्वीटर द्वारा चरमपंथी संगठन पीएफआई यानी पापुलर फ्रंट आफ इंडिया की कर्नाटक इकाई को ब्लूटिक प्रदान किया गया है। जो कि अतिवाद और चरमपंथ को बढावा देने वाला काम है। जबकि राष्ट्र की बात करने वालो के हेट स्पीच कहकर उनके एकाउन्ट बन्द कर दिए जाते है। उन्होने डीसीपी से ट्वीटर के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।

वही डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया सूफी कौसर के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है
जिसमे पीएफआई की कर्नाटक इकाई को ट्वीटर द्वारा ब्लूटिक दिये जाने के चलते कार्यवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close