
मुजफ्फरपुर:पुलिस बल पर भारी पड़ी दबंग महिला
सरकार और प्रशासन के निर्दशों का पालन करने के दौरान
पुलिस पर हमले की बात लागातर सामने आती है और
कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमे जब
अनलॉक 2 में कपड़े की दुकान बंद कराने गई पुलिस
टीम पहुंची तो पुलिस टीम पर दुकानदार ने हमला कर
दिया और जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी लग गई




