
श्रावस्ती:अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलटी,एक की मौत
श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के तिलकपुर मोड़ पर
एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस
हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के शव को
जेसीबी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आपको बता दें कि नवीनगर निवासी 24 वर्षीय राजा उर्फ श्रवण बचपन से ही पतिझिया स्थित अपने बहनोई के घर रहता था। कुछ दिन पहले ही वह पंजाब से शादी करके लौटा था। वह ट्रैक्टर पर बैठा था। ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से वह स्टीयरिंग के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे भंगहा चौकी प्रभारी सतीश चंद मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



