Pratapgarh

जमीनी रंजिश के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को सुलह समझौते के लिए खेत मे बुला कर उतार दिया मौत के घाट

जमीनी रंजिश के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को सुलह समझौते के लिए खेत मे बुला कर उतार दिया मौत के घाट

प्रतापगढ़:जमीनी रंजिश के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को सुलह समझौते के लिए खेत मे बुला कर उतार दिया मौत के घाट
एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार, बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट,
जमीन के चंद टुकड़ों की खातिर धारदार हथियारों से परिजनों बेटे संग हमला करके
छोटे भाई को उतार दिया मौत के घाट। आनन-फानन में परिजन पड़ोसी जनपद
अमेठी के संग्रामपुर सीएचसी में घायल को लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत
घोषित कर दिया। अमेठी के संग्रामपुर थाना इलाके के शीतल बक्स का पुरवा
के रहने वाले राम शरण गुप्ता और उसके बड़े भाई रामखेलावन के बीच जमीन
का विवाद चल रहा था जिसे सुलझाने के लिए आज खेत में रामखेलावन ने
रामशरण को बुलाया समझौते के लिए। रामशरण की दूसरी भयाहू का आरोप है कि धारदार हथियार तलवार और गड़ासे से काटकर मार दिया गया

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close